BPCL Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPCL के आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 28 मई, 2025 से शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 27 जून, 2025 है. अगर आप इस सुनहरे मौका को अपने हाथ से गवाना नहीं चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन कर लें.
इन पदों पर निकली भर्ती-
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग)
एसोसिएट एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग)
जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट्स)
एसोसिएट एक्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस)
सेक्रेटरी (BPCL)
आयु सीमा
बीपीसीएल में खाली पदों पर निकली वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का आयु सीमा निर्धारित किया गया है. जिसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 30 साल और अधिकतम आयु 35 साल होना चाहिए. निर्धारित आयु से बड़े या छोटे कैंडिडेट आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होंगे. बता दें, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
लाखों में होगी सैलरी
बीपीसीएल खाली पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी देने वाला है. जिसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव की सैलरी 30,000-1,20,000 रुपए प्रति महीने और सालाना 11.86 लाख रुपए होगी. वहीं, एसोसिएट एक्जीक्यूटिव को 40,000-1,40,000 रुपए प्रति महीने और सालाना 16.64 लाख मिलेगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग): मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
एसोसिए एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग): बी.टेक/बीई/बीएससी में इंजीनियरिंग की डिग्री
जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट्स): इंटर सीए या इंटर सीएमए में ग्रेजुएशन की डिग्री.
एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस): ऑर्गेनिक, फिजिकल, इन ऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री के साथ एम.एससी (केमिस्ट्री) की डिग्री.
सेक्रेटरी : 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री.
ऐसे करें आवेदन-
BPCL के खाली पदों पर निकली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इन स्टेप्स का पालन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
बीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाएं.
होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें.
एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा.
फार्म को ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपने डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही उसे भरें.
इसके बाद फॉर्म में मेंशन किया हुआ जरूरी डॉक्यूमेंट बताए गए फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें.
ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में फॉर्म को एक बार ध्यान से पढ़ें और सबमिट कर दें.
आप चाहें तो एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट डाउनलोड भी करके भविष्य के लिए रख सकते हैं.