बीए. बीएड और बीएससी. बीएड में प्रवेश के लिए इस बार व्यापमं से परीक्षा नहीं ली जाएगी। बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद अगले महीने काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा हर साल व्यापमं से होती है। पिछले दिनों एससीईआरटी से इसके लिए व्यापमं को प्रस्ताव भेजा गया था।
लेकिन व्यापमं ने प्रवेश परीक्षा लेने से इंकार कर दिया। इसलिए अब बारहवीं के आधार पर एडमिशन की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक देश में अभी बीए, बीएड, बीएससी. बीएड और बीकॉम बीएड का चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम यानी आईटीईपी संचालित है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए से आयोजित की जाएगी। राज्य के तीन कॉलेजों में बीए. बीएड और बीएससी. बीएड का यह पुराना चार वर्षीय कोर्स है।
पुराना कोर्स बंद होगा और अगले साल से यह कोर्स आईटीईपी के तहत संचालित होगा। पिछले साल यानी सत्र 2024-25, पुराने कोर्स में एडमिशन का आखिरी सत्र था। इसलिए प्रवेश को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी। कुछ दिन पहले नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई की बैठक हुई। इसमें बीए, बीएड और बीएससी. बीएड को आईटीईपी में ट्रांजिट करने एक साल की छूट दी गई है। इसके साथ पुराने कोर्स में सत्र 2025-26 में प्रवेश देने की अनुमति भी दी गई। इसे लेकर एससीईआरटी ने प्रवेश परीक्षा के लिए व्यापमं से प्रस्ताव भेजा था।
ये खबर भी पढ़िए…नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है…. नदी में झाग ही झाग
प्री बीएड-डीएलएड के नतीजे अगले सप्ताह
बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है। 22 मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके मॉडल आंसर पिछले महीने ही जारी हो चुके हैं। उधर, इस बार प्री बीएड के लिए 1 लाख 90 हजार आवेदन आए थे।
इसमें से करीब सवा लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह डीएलएड के लिए 2 लाख 83 हजार आवेदन आए थे। दो लाख परीक्षा में शामिल हुए। राज्य के कॉलेजों में पिछली बार बीएड की 14400 और डीएलएड की करीब 6700 सीटें थी। इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे इस संबंध में जल्द ही एससीईआरटी से सूचना जारी होगी। काउंसिलिंग अगले महीने शुरू होने की संभावना है। व्यापमं की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे।