Work From Home: अगर आपने बहुत सारी पढ़ाई की है। लेकिन आपको जैसी चाहिए वैसी नौकरी नहीं मिल रही। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। देखिए अगर आप पढ़ाई होने के बाद किसी बड़े शहर में नौकरी के लिए जाते हैं और वहां आपको कम सैलरी (Salary) पर नौकरी मिलती है, तो आप कर लेंगे, परंतु उसके बाद कमरे का किराया, खाने का खर्चा इसके लिए आपको सैलरी में से ही पैसे खर्च करने होंगे।
इसके बाद आपके पास 10 से 12 हजार रुपए बच जाते हैं। तो आप देख सकते हैं कि, नौकरी करने का कोई भी फायदा यहां पर आपको नहीं मिल रहा। इसलिए आज मैं आपको घर बैठे 20 हजार रुपए तक कमाई करने के कुछ तरीके बताने वाला हूं। जिससे कि, आपके द्वारा की गई कमाई (Income) आपको 100% मिले। अगर आप घर से इस काम को शुरू करते हैं, तो आपको किराया भी देने की जरूरत नहीं होती। जिससे कि, आपके पूरे पैसे बच जाते हैं।
डाटा एंट्री का काम
अगर आपको कंप्यूटर चलाने का थोड़ा सा भी ज्ञान है और इसी के साथ डाटा एंट्री का काम (Data Entry Work) आप अच्छी तरह से जानते हैं, तो आपको यह नौकरी काफी आसानी से मिल जाएगी। किंतु ध्यान दीजिए ऐसी बहुत सारी फर्जी वेबसाइट होती है। जहां पर आपको डाटा एंट्री का काम दिया जाता है।
लेकिन वहां पर आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर कुछ पैसे (Money) मांगे जाते हैं, तो ऐसे में आपको पैसे नहीं देने हैं। अगर आप जेनुइन काम प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको डाटा एंट्री का जॉब Upwork, Fiverr, Freelancer जैसी वेबसाइट पर मिल जाएगा।
फ्रीलांसिंग का काम
अभी के समय में ऐसे लोग हैं, जो डिग्री के दम पर नहीं बल्कि स्किल के दम पर हर महीने हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आपको अच्छी नौकरी (Job) नहीं मिल रही तो आप फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते हैं। यहां पर आपको लिखने का काम, डाटा एंट्री का काम, वीडियो एडिटिंग के जैसे काम करने होते हैं।
जिसके लिए आप प्रति घंटा $10 भी चार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि यहां पर कोई भी व्यक्ति नया-नया है, तो उनके साथ धोखा भी हो सकता है। इसलिए आपको सावधानी पूर्वक इस काम को प्राप्त करना है। आप लोग फ्रीलांसिंग का काम Freelancer, Upwork, Fiverr, Truelancer जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर शुरू कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग का काम
आपको जानकर हैरानी होगी कि लोग लिखने का काम करके घर बैठे 15 से 20 हजार रुपए तक की कमाई (Income) कर रहे हैं। अपने गूगल या फिर गूगल डिस्कवर में किसी वेबसाइट को ओपन किया है और उसमें आपने जानकारी पढ़ी है।
तो आपको वैसे ही जानकारी लिखनी होती है। अगर आप लिखने में माहिर हो तो आप काम को करके शानदार एवं आकर्षित कमाई कर सकते है। आप यह काम Freelancer, Upwork, ProBlogger जैसी वेबसाइट पर खोज सकते हैं।
Work From Home: नौकरी नहीं मिल रही? तो घर बैठे इन तरीकों से कमाएं 20 हजार रुपए
By PriyaBhatt
Published On: August 14, 2025
