कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) 492002
Phone No. 0771-2972780
Website- https://vyapamcg.cgstate.gov.in
क्रमांक / व्यापम / परीक्षा एफ 20/2025/280
रायपुर, दिनांक 19/08/25
विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO25) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास भवन, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र. 2713/वि-2/स्था. / 2024 / दिनांक 28.06.2024, पत्र क्र. 3946/वि-2/स्था./2024/ दिनांक 25.09.2024, पत्र क्र. 300/वि-2/स्था./2024/ दिनांक 16.01.2025 एवं पत्र क्र. 1868/वि-2/स्था./2024/दिनांक 07.04.2025 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO25) का आयोजन दिनांक 15-06-2025 को किया गया था।
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये एवं प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया। दिनांक 14-08-2025 को व्यापम वेबसाइट पर उक्त भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
CG Vyapam ADEO Result सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO25) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति
By PriyaBhatt
Published On: August 14, 2025
