Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

क्या है ELI योजना, कितनी सैलरी वालों को मोदी सरकार देगी 15,000 रुपये, खाते में कैसे आएगा पैसा?

Published On: July 5, 2025
Follow Us

देश के युवाओं को जिस योजना का लंबे समय से इंतजार था, उसे 01 जुलाई को मंजूरी मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ELI योजना (Employment Linked Incentive Scheme) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत करीब 1.92 करोड़ युवाओं को एक महीने की सैलरी सरकार अपनी ओर से देगी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 99,446 का बजट रखा है। इस प्रोत्साहन योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार अपनी ओर से 15000 रुपये देगी।
क्या है ईएलआई योजना
मोदी सरकार ने पिछले बजट में युवाओं के लिए प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया था। रोजगार से जुड़ी इस प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार ने उन युवाओं को पैसा देने का ऐलान किया था, जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं। पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से 15,000 रुपये सैलरी से अलग देने की घोषणा की गई थी। अब इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। यह योजना पीएम मोदी के 5 योजनाओं के उस पैकेज का हिस्सा है, जिसके तहत कुल 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल विकास व अन्य सुविधाएं मुहैया कराना है। इस योजना के लिए कुल बजट 2 लाख करोड़ रुपये रखा गया है।
ELI योजना का उद्देश्य
देश में भविष्य के लिए कुशल वर्कफोर्स तैयार करना
युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना

ELI योजना की विशेषता
इस योजना के दो भाग हैं: 1. कर्मचारी, 2. कंपनी
15,000 रुपये मिलेंगे पहली बार नौकरी ज्वाइन करने के बाद
यह पैसा एक साथ नहीं बल्कि 2 किस्तों में मिलेगा
कंपनी को भी सरकार की ओर से प्रत्येक कर्मचारी पर पैसा मिलेगा

कंपनी को भी केंद्र सरकार की ओर से 1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले प्रत्येक कर्मचारी के हिसाब से 3000 रुपये तक मिलेंगे। जिन कर्मचारियों की सैलरी 10,000 रुपये तक या उससे कम है, उनके लिए अनुपात के हिसाब से कंपनी को पैसा दिया जाएगा।
EPF स्लैब कंपनी को लाभ (हर महीने प्रति कर्मचारी)
10,000 रुपये तक 1000 रुपये तक
10,000-20,000 रुपये 2000 रुपये
20,000-1,00,000 रुपये 3000 रुपये

Union Cabinet approves Employment Linked Incentive (ELI) Scheme to support employment generation, incentivize first timers and ensure social security for the workforce in the country. (1/2) pic.twitter.com/51TPocjwgr

— Ministry of Labour & Employment, GoI (@LabourMinistry) July 2, 2025

योजना के लिए पात्रता
देश के कोई भी युवा जो पहली बार नौकरी ज्वाइन कर रहा है, वह इस योजना के लिए पात्र है
कर्मचारी की सैलरी 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) से पहली बार जुड़ने वाले कर्मचारी को ही मिलेगा लाभ
कर्मचारी को कम से कम 6 महीने तक नौकरी करनी होगी
जिस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, वह EPFO के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए

कंपनी के लिए पात्रता की शर्तें
कंपनी को EPFO के तहत रजिस्टर्ड होना जरूरी है
अगर 50 से कम कर्मचारी हैं तो कम से कम 2 नए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे
अगर 50 से ज्यादा कर्मचारी हैं तो कम से कम 5 नए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे
इन कर्मचारी का कम से कम 6 महीने तक कंपनी में काम करना जरूरी है

ELI योजना का पैसा कब मिलेगा
ELI योजना का पैसा 2 किस्तों में मिलेगा
पहली किस्त 6 महीने की नौकरी करने के बाद मिलेगी
दूसरी किस्त 12 महीने पूरे होने और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के पूरा करने के बाद मिलेगी
इसमें से कुछ पैसा पीएफ खाते में जाएगा, जिसे बाद में निकाला जा सकेगा

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
कंपनी का ज्वाइनिंग लेटर
ईपीएफओ का UAN नंबर
आधार कार्ड
आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट की पासबुक

पैसा खाते में कैसे आएगा
केंद्र सरकार की ELI योजना के तहत जैसे ही आपका EPF खाता खुलेगा, वैसे ही आप इस योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। आपको अलग से कोई फॉर्म वगैरह भरने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार अपने आप ही आपके आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट में DBT के जरिए इस योजना की प्रोत्साहन राशि भेज देगी।
योजना से जुड़े अन्य सवाल (FAQs)
नई ELI योजना क्या है?
यह योजना युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार ने PLI योजना को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों और कंपनी दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा।
क्या कोई भी पहली बार नौकरी करने वाला कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकता है?
नहीं, इस योजना के लिए पात्रता की कुछ शर्तें हैं। मसलन 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही इसके लिए EPFO से जुड़ना भी जरूरी है।
अगर किसी ने पढ़ाई के लिए नौकरी छोड़ दी और कुछ साल बाद फिर से ज्वाइन किया तो क्या उन्हें भी लाभ मिलेगा?
नहीं, इस योजना की प्रमुख शर्त है कि कर्मचारी का पहली बार EPFO से जुड़ा होना चाहिए। अगर आप पहले से ही ईपीएफओ से जुड़े हैं तो योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
क्या ELI योजना का पैसा एक साथ मिलेगा?
नहीं, इस योजना के तहत मिलने वाले 15,000 रुपये दो किस्तों में मिलेंगे। पहली किस्त 6 महीने की नौकरी पूरी होने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने की नौकरी के बाद मिलेगी।
ELI योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ELI योजना के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपके ईपीएफओ से जुड़ने के साथ ही आपका डाटा सरकार के पास चला जाएगा और लगातार 6 महीने तक पीएफ कटने के बाद अपने आप ही यह पैसा खाते में आ जाएगा।

PriyaBhatt

Mgmschool.in - MCA Graduate | Age: 25 | Languages: Hindi & English Experienced content creator with 5+ years in the field of educational news, government job updates, public welfare schemes, and career guidance. Passionate about delivering accurate and helpful information to empower students and job seekers across India.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment