मोबाइल से कैसे भरें लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म? नोट कर लें ये 6 Steps..हो जाएगा 2100 रुपये का इंतजाम
हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए 25 सितंबर का दिन खुशियां लेकर आया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजने का इंतजाम कर दिया है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY) का फॉर्म भरने के लिए मोबाइल एप को लॉन्च कर दिया है। कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस एप को डाउनलोड भी कर लिया है। हर महीने 2100 रुपये पाने के लिए फॉर्म इसी मोबाइल एप के माध्यम से भरा जाएगा।

यही नहीं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इसकी जानकारी भी घर बैठे ही मोबाइल पर मिल जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से इस योजना के एप को लॉन्च किया है। साथ ही ऐलान किया कि फॉर्म भरने के बाद 1 नवंबर से पात्र महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस योजना के तहत परिवार में अधिकतम 3 महिलाओं को 2100 रुपये मिल सकते हैं। अगर परिवार में किसी की उम्र 23 से 60 साल के बीच है, तो इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं, उसकी जानकारी भी आपको मोबाइल पर ही मिल सकती है।
कैसे चेक करें पात्रता
आपको लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2100 रुपये मिलेंगे या नहीं, इसका पता आप खुद ही कर सकती हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में लाडो लक्ष्मी योजना का एप डाउनलोड करना है।
मोबाइल एप में ‘पात्रता जांचे’ पर क्लिक करें
आपसे पूछा जाएगा, ‘क्या आप हरियाणा की निवासी हैं?’, जवाब में ‘हां’ पर टिक करें
इसके बाद लिंग में महिला चुनें और वैवाहिक स्थिति में विवाहित/अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा में से एक चुनें
फिर अगले बॉक्स में वही जन्मतिथि भरें, जो कागजों में अंकित है। याद रहे उम्र 23 से 60 के बीच होनी चाहिए
इसके बाद ‘रोजगार’ चुनें, विकल्प में बेरोजगार/नौकरीपेशा/व्यवसायी होंगे
इसके बाद सभी स्रोतों से परिवार की वार्षिक आय का विवरण भरें
अगर आप शर्तों पर खरा उतरती हैं तो ‘आप आवेदन करने हेतु पात्र हैं’ का मैसेज आ जाएगा
Lado Laxmi Yojana Eligibility Check
6 स्टेप्स से भरें लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म
लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको पहले एप पर अपने मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफाई करना होगा। फिर आपको ‘योजना के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उनक कागजों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसकी आपको जरूरत होगी। इसमें अविवाहित और विवाहित दोनों महिलाओं के लिए दस्तावेजों की लिस्ट मिल जाएगी।’आगे बढ़ें’ पर क्लिक करने के बाद आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिल जाएगी।
- पहला चरण:
पहले चरण में जिस महिला के नाम से फॉर्म भरा जाना है, उसका विवरण देना होगा। महिला का नाम, जन्म तिथि, उम्र वगैरह। महिला कब से हरियाणा की नागरिक है, ऐसी जानकारियां देनी होंगी। - दूसरा चरण:
लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरते वक्त दूसरे चरण में आपको घर के पते के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। घर का पता, जिला, गांव, पिनकोड आवास का पूरा ब्यौरा देना होगा। - तीसरा चरण:
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सिर्फ महिला का ही विवरण नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्यों का विवरण देना होगा। परिवार के सदस्यों के परिवार पहचान पत्र की जानकारी, आधार कार्ड की जानकारी मुहैया करानी होगी।
Lado Laxmi Yojana online apply - चौथा चरण:
परिवार के सदस्यों की जानकारी देने के बाद चौथे चरण में महिला आवेदक और परिवार के सदस्यों की आय का पूरा विवरण देना होगा। परिवार के आय के स्रोत क्या हैं। साल में कितना पैसा परिवार में आता है। याद रहे कि पहले चरण में सिर्फ 1 लाख सालाना आय वालों के ही फॉर्म भरे जा रहे हैं। - पांचवां चरण:
यह सबसे अहम चरण है। अगर यहां गलती की तो 2100 रुपये खाते में आने से पहले ही अटक जाएंगे। आपको अपने बैंक खाते की सही जानकारी भरनी है। उसी बैंक खाते की जानकारी भरें, जो अभी चालू है। साथ ही जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है और उसका e-KYC हो चुका है। साथ ही बैंक खाते से जुड़ा फोन नंबर भी चालू होना चाहिए। यहां आपको बैंक अकाउंट संख्या, ब्रांच, IFSC Code देना होगा। बैंक की पासबुक के पहले पन्ने पर यह सब मिल जाएगा। - छठा चरण:
लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के आखिरी चरण में वेरिफिकेशन होगी कि सही महिला के नाम से ही आवेदन किया जा रहा है। इसके लिए लाइव फोटो क्लिक करनी होगी। आखिरी चरण में मोबाइल का फ्रंट कैमरा खोलकर पलक झपकाते हुए स्माइल करके फोटो क्लिक करनी होगी। बस हो गया फॉर्म सबमिट।