LIC Jeevan Utsav Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India – LIC) की ओर से कई तरह पॉलिसी चलाई जा रही हैं। अलग-अलग वर्ग के जरूरत के हिसाब से कंपनी पॉलिसी लॉन्च करती है। ऐसे ही कंपनी ने जीवन उत्सव पेश किया है। ये एक ट्रेडिशनल प्लान है, बाजार से लिंक्ड नहीं है। यानी इसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा। यह एक ऐसी स्कीम है। जिसमें नौकरी से रिटायर होने के बाद हर महीने 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी।
एलआईसी की जीवन उत्सव स्कीम में आपको 5 साल से 16 साल तक पैसे भर सकते हैं। एलआईसी की ये पॉलिसी आपके रिटायरमेंट के टाइम पर मैच्योर होती है। इस प्लान में कितना रिटर्न मिलेगा, यह केवल इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने प्लान में कितनी अवधि के लिए निवेश किया है। इस स्कीम के तहत निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा। एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में 8 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में निवेश करके ग्राहकों को टर्म और लाइफ इंश्योरेंस दोनों का लाभ मिलता है। लिहाजा टर्म इंश्योरेंस की तरह इस स्कीम में आपको एक निश्चित अवधि में ही नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिए कवरेज का फायदा मिल रहा है। इस कारण यह एक लाइफटाइम रिटर्न गारंटी स्कीम है।
कवर शुरू होने के बाद पॉलिसी होल्डर्स को दो विकल्प मिलते हैं। जिसमें किसी एक विकल्प का चुनाव करना होता है। पहला विकल्प नियमित आय लाभ और दूसरा विकल्प फ्लेक्सी आय लाभ है। इसमें निवेशकों को 5.5% की दर से सालाना ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज डिलेड और क्युमुलेटिव फ्लेक्सी आय लाभ पर दिया जाएगा। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को उस वक्त तक जमा किये गए कुल प्रीमियम का 105% हिस्सा बोनस के रूप में दिया जाता है।
LIC Jeevan Utsav Policy: रिटायर होने के बाद जिंदगी भर मिलेंगे 15,000 रुपये महीना, सिर्फ करें यह काम
By PriyaBhatt
Published On: August 13, 2025
