10वीं पास महिलाओं के लिए LIC की खास स्कीम, 7000 की मंथली इनकम के बाद मिलेगा LIC एजेंट बनने का मौका
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के बारे में तो आप जानते ही होंगे. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी और दिग्गज बीमा कंपनी है. LIC द्वारा कई तरह की स्कीम और पॉलिसी चलाई जा रही हैं, जिससे लोगों को लाभ होता है. आज हम आपको LIC की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें 10वीं पास महिलाओं को LIC अपना एजेंट बनने की ट्रेनिंग देती है. इस स्कीम की खास बात यह है कि ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को 7000 रुपये की इनकम भी दी जाती है. इस स्कीम का LIC बीमा सखी योजना है. आइए जानते हैं.
LIC बीमा सखी योजना?
LIC बीमा सखी योजना?
LIC बीमा सखी योजना के तहत LIC महिलाओं को LIC एजेंट बनने के लिए 3 साल की ट्रेनिंग देती है. इस ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पहले साल में 7000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाता है. दूसरे साल में यह स्टाइपेंड 6000 रुपये महीना हो जाता है. वहीं तीसरे साल में यह स्टाइपेंड 5000 रुपये महीना हो जाता है.LIC बीमा सखी योजना में 10वीं पास महिलाएं भी आवेदन कर सकती है और 3 साल की ट्रेनिंग के बाद LIC एजेंट बन अच्छी कमाई कर सकती हैं. इस योजना में 18 से 70 साल तक की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा इस योजना में केवल वहीं महिलाएं भाग ले सकती हैं, जिनके परिवार में कोई भी पहले से LIC एजेंट न हों.
LIC बीमा सखी योजना में आवेदन
LIC बीमा सखी योजना में आवेदन आप ऑनलाइन वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी LIC ब्रांच में जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं.







