इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार देगी हर महीने 3000 रुपये, आज ही करें आवेदन, जानें डिटेल्स
सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं. इन स्कीम का उद्देश्य लोगों को लाभ देना होता है. इन्हीं स्कीम में से एक स्कीम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना भी है, जिसे सरकार द्वारा साल 2019 में फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये का लाभ मिलता है. इस योजना का लाभ केवल वे श्रमिक ले सकते हैं, जिसकी मासिक आय 15000 रुपये या उससे कम है.
योजना का लाभ 18 साल से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के मजदूर ले सकते हैं. अब तक इस योजना से देश के 46,29,664 लोग जुड़ चुके हैं. यह योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है.60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को अपनी उम्र के हिसाब से अंशदान भी देना होगा. साथ में सरकार भी अंशदान देती है.
अगर आप हर महीने 500 रुपये इस योजना में जमा करते हैं, तो सरकार भी आपके लिए हर महीने 500 रुपये का अंशदान देगी. ऐसे में आपके हर महीने 1000 रुपये इस योजना में जमा होंगे. 18 वर्ष की उम्र के लोग हर महीने 55 रुपये दे सकते हैं. वहीं 40 साल की उम्र के लोग हर महीने 200 रुपये दे सकते हैं.