अगर आप या आपके माता-पिता अपने रिटायरमेंट के लिहाज से निवेश करना चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम आपके लिए काम की साबित हो सकती है.
अगर नौकरी से रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का कोई जरिया न हो, तब एक ऐसी स्कीम की तलाश होती है जो हर महीने तय इनकम दे सके। इसी जरूरत को पूरा करती है पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम. इस योजना में निवेश करके आप हर महीने करीब 20,000 रुपये तक की नियमित आय पा सकते हैं, वो भी बिना किसी जोखिम के.

स्कीम में कौन कर सकता है निवेश?
यह सरकारी स्कीम खासतौर पर सीनियर सिटीजन्स के लिए बनाई गई है. इस स्कीम में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति अकाउंट खोल सकते हैं. सरकारी कर्मचारी अगर 55 से 60 साल की उम्र में VRS लेते हैं, तो वे भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. वहीं डिफेंस सेक्टर (सेना, वायुसेना, नेवी) से रिटायर लोग 50 साल की उम्र से इस योजना में शामिल हो सकते हैं.
सरकार की गारंटी और जबरदस्त ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस SCSS में इस समय 8.2% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो कि ज्यादातर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से कहीं बेहतर है. इसमें सरकार द्वारा निवेश की सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है, इसलिए यह स्कीम पूरी तरह से भरोसेमंद है. इस योजना में किए गए निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की छूट मिलती है. हालांकि ब्याज की रकम टैक्सेबल होती है.
ऐसे मिलेंगे हर महीने ₹20,000
अगर कोई निवेशक इस स्कीम में एकमुश्त 30 लाख रुपये का निवेश करता है, तो 8.2% ब्याज के हिसाब से उसे सालाना ₹2.46 लाख का ब्याज मिलेगा. इसका मतलब है कि हर महीने करीब ₹20,500 रुपये की इनकम सिर्फ ब्याज के रूप में होगी. यानी रिटायरमेंट के बाद भी आप अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,000 और अधिकतम निवेश 30 लाख रुपये (सिंगल या जॉइंट अकाउंट) तक का है. स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है, जिसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है.