मोदी सरकार की वो योजना जिससे बदलेगी युवाओं की किस्मत, ₹100000 करोड़ से आएगी

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की घोषणा की. इस महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी और अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्कीम के तहत युवाओं और रोजागर देने वाली कंपनियों और संस्थाओं दोनों को प्रमोट किया जाएगा. योजना के तहत नए रोजगार सृजन और पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने की व्यवस्था की गई है.
युवाओं के लिए प्रोत्साहन
पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को (जो EPFO में रजीस्टर्ड होंगे) उनकी एक माह की EPF वेतन राशि (अधिकतम 15,000 रुपये) दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त 6 माह की सेवा पूरी होने पर और दूसरी किस्त 12 माह बाद और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने पर मिलेगी. योजना के तहत 1.92 करोड़ युवाओं को लाभ मिलने का अनुमान है. युवाओं में बचत की आदत डालने के लिए इस प्रोत्साहन का एक हिस्सा डिपॉजिट अकाउंट में फिक्स्ड पीरियड के लिए जमा रहेगा, जिसे बाद में निकाला जा सकेगा.
नियोक्ताओं यानी कंपनियों के लिए प्रोत्साहन
स्कीम के दूसरे चरण में सभी क्षेत्रों खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नए रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा. नए कर्मचारियों (जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है) पर सरकार प्रति कर्मचारी प्रति माह 3,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह सुविधा दो सालों तक दी जाएगी, जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए इसे तीसरे और चौथे वर्ष तक भी बढ़ाया जाएगा. इससे लगभग 2.60 करोड़ नई नौकरियां बनने की संभावना है.
मोदी सरकार की वो योजना जिससे बदलेगी युवाओं की किस्मत, ₹100000 करोड़ से आएगी रोजगार की बहार
पारदर्शिता और DBT प्रणाली
कर्मचारियों को भुगतान आधार ब्रिज पेमेंट सिस्टम (ABPS) के जरिए सीधे DBT मोड से किया जाएगा. नियोक्ताओं को भुगतान सीधे उनके PAN-लिंक्ड बैंक अकाउंट में किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस योजना से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि देश के कार्यबल का औपचारिकरण (Formalization) भी होगा, जिससे करोड़ों युवाओं को सामाजिक सुरक्षा कवरेज का लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना देश की युवाशक्ति को सशक्त बनाएगी और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी.