Sarkari Result REET Mains 2025: 7759 शिक्षक के पदों पर Sarkari Naukri का मौका, इस परीक्षा से होगा Selection
REET Mains 2025: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
REET पास होना जरूरी है. जिन उम्मीदवारों ने REET पात्रता परीक्षा पास की है, वे ही राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
REET लेवल 1 (कक्षा 1 से 5): कुल 5636 पद
REET लेवल 2 (कक्षा 6 से 8): कुल 2123 पद.
REET Mains 2025: परीक्षा और परिणाम की तारीख
REET मुख्य परीक्षा 2026 की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक होगी. रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे रोल नंबर और जन्मतिथि से चेक किया जा सकता है.
Rajasthan Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर), एमबीसी (क्रीमी लेयर): 600
EWS, SC, ST, दिव्यांग, पूर्व सैनिक व नॉन-क्रीमी लेयर OBC/MBC: 400
फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
Rajasthan Teacher Recruitment 2025: योग्यता
REET लेवल 1 (प्राथमिक शिक्षक)
12वीं पास
BSTC या DElEd डिप्लोमा/प्रमाण पत्र
REET लेवल 1 पात्रता प्रमाण पत्र
REET लेवल 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
2 साल का B.Ed कोर्स पास
REET लेवल 2 पात्रता प्रमाण पत्र
जो उम्मीदवार B.Ed और BSTC दोनों कर चुके हैं, वे दोनों लेवल में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास संबंधित REET लेवल का स्कोरकार्ड होना चाहिए.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
अधिकतम उम्र: 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 को आधार मानकर गिनी जाएगी)
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
कैंडिडेट्स क्या करें?
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार REET Mains 2025 नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। इसमें क्षेत्रवार और श्रेणीवार पदों का विवरण भी मिलेगा. आवेदन की तारीख, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी भी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.