रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, बिना गारंटी 50000 लोन के साथ मिलेगा पेंशन योजना का लाभ
देशभर के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी है। अब सरकार की दो योजनाओं का लाभ उन्हें एक साथ मिल सकेगा। पीएम स्वनिधि योजना के 50 लाख लाभार्थियों को अटल पेंशन योजना के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है। ऐसा होने से रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बिना गारंटी 50 हजार लोन के साथ 60 की उम्र के बाद पेंशन का भी इंतजाम हो जाएगा। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन एस रमन ने इस संबंध में जानकारी दी है।

केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए छोटी रकम की लोन स्कीम पीएम स्वनिधि 1 जून, 2020 को शुरू की थी। यह योजना आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आती है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 50000 रुपये तक का लोन बिना किसी जमानत या गारंटी के मिल जाता है। पहली बार लोन 10,000 रुपये का दिया जाता है। वह लौटाने पर दूसरी बार 20,000 रुपये लोन लिया जा सकता है। यह पैसा समय पर चुकाने पर 50,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
82 फीसदी ने लौटाया कर्ज
PFRDA के चेयरमैन रमन ने अटल पेंशन योजना वार्षिक सम्मान समारोह में कहा कि हमें पीएम स्वनिधि लाभार्थियों तक पहुंच बनानी होगी। पीएम स्वनिधि हमारे देश की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक है। पीएम स्वनिधि के तहत लोन की पहली किस्त लेने वाले 82 प्रतिशत लोगों ने बैंक को कर्ज चुका दिया। इन 82 प्रतिशत में से 80 प्रतिशत लोगों से बैंक ने अगली किस्त लेने के लिए संपर्क किया। उन्होंने कहा कि हमने एक क्रेडिट सोसायटी विकसित की है… यह एक बहुत अच्छा क्षेत्र है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अटल पेंशन योजना (APY) उन 50 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाए जो अब पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है।
अटल पेंशन योजना से जुड़ रहे
उन्होंने एपीवाई लाभार्थियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में, हर साल एपीवाई से एक करोड़ से ज्यादा अंशधारक जुड़े हैं। 2024-25 में, एपीवाई में 1.17 करोड़ से ज्यादा अंशधारक जुड़े, जिनमें से लगभग 55 प्रतिशत महिलाएं थीं। इस वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में ही 50 लाख से ज्यादा अंशधारक जुड़ चुके हैं। उन्होंने और लोगों को इस योजना से जुड़ने की उम्मीद जताई।
60 की उम्र के बाद 5000 तक पेंशन
अटल पेंशन योजना नौ मई, 2015 को सभी भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना के रूप में शुरू की गई थी। 1 अक्टूबर, 2022 के बाद से जो भी व्यक्ति इनकम टैक्स के दायरे में नहीं है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 42 रुपये से 1454 रुपये तक का योगदान देकर 60 की उम्र के बाद 5000 रुपये तक हर महीने पेंशन मिल सकती है। यही नहीं अगर अंशधारक की मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन जीवनसाथी को मिलने लगती है। अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को जमा पेंशन राशि लौटा दी जाती है।