अगर आप जॉब (Job) से तंग आ चुके हैं, या फिर छोटे बिजनेस से ही करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज की तारीख में ढेरों मौके हैं. तमाम ऐसे छोटे बिजनेस हैं, जिसे आप बेहद कम लागत से शुरू कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते. आज हम आपको चार छोटे बिजनेस आइडियाज के बारे में विस्तार से बताते हैं. जिसे आप महज 20 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं. ये बिजनेस भारत के लोकल मार्केट और मौजूदा ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर चुने गए हैं.
पहला काम फूड का है, खाना-पानी सबको अच्छा लगता है, अगर कहीं कुछ यूनिक मिल रहा है तो फिर लोग स्वाद लेने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर वहां तक पहुंच जाते हैं.
1. चाय/नाश्ता स्टॉल या क्लाउड किचन
भारत में चाय और फास्ट फूड की मांग हमेशा रहती है, खासकर ऑफिस, कॉलेज या फिर भीड़-भाड़ वाले बाजार में. इस बिजनेस को महज आप 20 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं. आप आप अच्छा खाना बनाते हैं तो उसकी डिमांड हर जगह होती है, इसके लिए आप फुटपॉथ या फिर अपने घर की किचन से शुरुआत कर सकते हैं. ये बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते हैं, और ऑनलाइन डिलीवरी से स्केल-अप भी कर सकते हैं.
अगस्त में खरीदें SBI-Dmart समेत ये 15 स्टॉक्स, एक साल में मिलेगा जोरदार रिटर्न
शहरों में कामकाजी लोग और स्टूडेंट्स घर का खाना पसंद करते हैं. होममेड टिफिन सर्विस की मांग ऑफिस, हॉस्टल्स और PGs में हमेशा रहती है. लोकेशन और मेन्यू के हिसाब से प्रति टिफिन 50-150 रुपये तक कीमत मिल जाती है. अगर आप कम से कम रोजाना 50 टिफिन भी सप्लाई करते हैं तो 100 रुपये के हिसाब से (100 x 50 x 25 दिन= 125,000 रुपये/माह) का सेल हर महीने संभव है. अगर 30% लागत मानकर चलें तो हर महीने करीब 37 हजार रुपये खर्च होगा और कमाई करीब 88000 रुपये मंथली रहने वाली है. शुरुआत में खुद डिलीवर करें फिर लोकल डिलीवरी बॉय को हायर कर सकते हैं.
Advertisement
जब ये काम बड़ा हो जाए तो फिर इसे कैटरिंग सर्विस में विस्तार दे सकते हैं. जिससे शादियों और पार्टियों की बुकिंग मिलने लगेगी, और फिर कमाई भी बढ़ने लगेगी.
2. Seasonal Business से तगड़ी कमाई
सिजनेबल बिजनेस (Seasonal Business) में निवेश थोड़ा ज्यादा करना होगा. लेकिन कमाई भी ताबड़तोड़ होती है. इसके लिए आपको केवल भारत के त्योहारी सीजन को फोकस करना है, रक्षाबंधन में राखी का बिजनेस, दिवाली पर लाइटिंग और सजावट आइटम्स, होली पर रंग और पिचकारी. इसके अलावा भी देश में कई त्याहोर हैं, जिसपर आप उससे जुड़े सामान बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. सबसे पहले आप अपने घर से सामानों की बिक्री कर सकते हैं, आस-पड़ोस के लोगों को जब आपके काम के बारे में पता चल जाएगा, तो फिर घर से ही सामानों की बिक्री होने लगेगी.
इसके अलावा लोकल मार्केट को टारगेट कर सकते हैं. छोटे शहरों और कस्बों में सप्ताहिक बाजार लगते हैं, जहां आप त्योहारों से जुड़े सामान बेच सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी टारगेट कर सकते हैं. सिजनेबल कारोबार के लिए आपको त्योहार से आने वाले पहले ही थोक में सामान खरीदना है और त्योहार के दौरान महंगे दामों पर बेचना है.
3. हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचना (ज्वेलरी, साबुन, मोमबत्ती)
हस्तनिर्मित प्रोडक्ट्स की डिमांड ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में बढ़ रही है. क्योंकि लोग यूनिक और पर्यावरण-अनुकूल चीजें पसंद करते हैं. इस बिजनेस को भी 20 हजार में शुरू कर सकते हैं, हर लोकल मार्केट में कच्चा माल मिल जाएगा. प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर फोकस होना चाहिए. जहां तक ग्राहक की बात है तो लोकल मार्केट और सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते हैं. आप चाहें तो घर में मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. जो कि करीब 20 हजार रुपये में शुरू हो जाएगा. जहां तक बिक्री की बात है तो कि आप लोकल दुकानदारों को टारगेट कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन भी बेच सकते हैं, कलरफुल कैंडल खूब बिकती हैं.
Advertisement
4. स्टेशनरी और मोबाइल एक्सेसरीज
स्कूल-कॉलेज, और किसी भी दफ्तर बाहर केवल आप स्टेशनरी और मोबाइल एक्सेसरीज लेकर खड़े हो जाएंगे, तो ढेरों खरीददार मिल जाएंगे. क्योंकि बच्चों में स्टेशनरी और युवाओं में मोबाइल एक्सेसरीज की डिमांड हमेशा रहती है. अगर आप नया आइटम लेकर आएंगे तो हाथो-हाथ बिक जाएंगे. शुरुआत में आप पेन, पेंसिल, कलर, डायरी, कॉपी और स्टीकर्स जैसे सामान रख सकते हैं. इसके अलावा सस्ते मोबाइल एक्सेसरीज थोक में उठाकर बेचने का काम कर सकते हैं. आप केवल 10 से 20 हजार रुपये में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. थोक में सामान खरीदकर रिटेल में बेचने से मार्जिन 4-5 गुना हो सकता है.
नोट: जब आप 10-20 हजार रुपये लगाकर काम शुरू करते हैं तो आपका फोकस बिजनेस को बढ़ाने पर होना चाहिए, शुरुआती दौर में थोड़ा कम मार्जिन पर काम करें, फिर जैसे-जैसे बिक्री बढ़ती जाए, मार्जिन को मार्केट के हिसाब से सेट कर लें. एक और खास बात जब आप 20-30 हजार की नौकरी छोड़कर इस तरह का अपना काम शुरू करें तो मंथली 30 हजार सैलरी को भूल जाएं, बेहतर तरीका ये है कि आप हर रोज 1000 रुपये कमाने पर फोकस करें. अगर शुरुआत में 1000 रुपये बच जा रहा है तो फिर बेफिक्र होकर अपने काम में लगे रहें.
Small Business Ideas 20-30 हजार की जॉब से बेहतर ये 4 अपने काम, कमाई तगड़ी… 6 महीने में ही भूल जाएंगे नौकरी का नाम
By PriyaBhatt
Published On: August 10, 2025
