State Bank of India: भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अग्निवीरों के लिए खास पर्सनल लोन योजना शुरू की है। SBI ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह योजना लॉन्च की। यह योजना अग्निवीरों और रक्षा कर्मियों को आर्थिक मदद देने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
यह स्कीम उन अग्निवीरों के लिए है जिनका सैलरी अकाउंट SBI में है। इस योजना के तहत अग्निवीरों को बिना किसी गिरवी के अधिकतम ₹4 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाएगा और प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ होगी।

ब्याज दर समेत अन्य सुविधाएं
इस लोन की चुकाने की अवधि (repayment tenure) अग्निपथ भर्ती योजना की अवधि के बराबर रखी गई है। इसके तहत SBI ने सभी रक्षा कर्मियों को 30 सितंबर 2025 तक 10.50% की फिक्स्ड ब्याज दर पर यह लोन देने की घोषणा की है।
यह योजना एसबीआई के “डिफेंस सैलरी पैकेज” पर आधारित है, जिसमें कई फायदे मिलते हैं। इनमें जीरो बैलेंस अकाउंट, फ्री इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड, देशभर में SBI एटीएम पर अनलिमिटेड मुफ्त ट्रांजेक्शन जैसी सुविधाएं हैं।
इसमें डेबिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क में छूट और ₹50 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस शामिल है। इसके साथ ही ₹1 करोड़ का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस और स्थायी विकलांगता की स्थिति में ₹50 लाख तक का कवर भी दिया जाता है।
वित्तीय स्थिति की बात करें तो एसबीआई के पास जून 2025 तक ₹54.73 लाख करोड़ का डिपॉजिट बेस और ₹42.54 लाख करोड़ का एडवांस (लोन) पोर्टफोलियो है। बैंक की देशभर में 22,980 शाखाएं, 62,200 एटीएम और 76,800 से अधिक बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट आउटलेट्स मौजूद हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें)